नालंदा : आठ दिवसीय मकर मेला का आज दूसरा दिन, प्रतिभागियों से लेकर पर्यटकों में उल्लास

City Post Live - Desk

नालंदा : आठ दिवसीय मकर मेला का आज दूसरा दिन, प्रतिभागियों से लेकर पर्यटकों में उल्लास

सिटी पोस्ट लाइव : 14 से 21 जनवरी तक अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के यूथ छात्रावास परिसर में  आयोजित 8 दिवसीय मकर मेला का आज दूसरा दिन है. जहां कई प्रतिभागी इस मेले में शिरकत करने पहुंचे हैं. बता दें सोमवार को इस मेले का उद्घाटन पर्यटन विकास मंत्री प्रमोद कुमार एवं  कृषि विभाग के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आठ दिवसीय इस मकर मेला का आयोजन नगर पंचायत के माध्यम से कराया गया है, जिसका बंदोबस्ती  35 हजार  5 सौ में किया गया है. मेले में रंगोली, कृषि उत्पाद मेला, व्यंजन मेला, दुधारू पशु प्रदर्शनी सहित अनेकों स्टॉल जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, दंगल, पतंगबाजी का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आगे और बृहत रूप से इसका आयोजन किया जाएगा.

सोमवार को उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी की अगुआई में सबका साथ सबका विकास के साथ बढ़ रहा है. जिसका लोहा दुनिया मान रही है. बिहार में भी हमलोगों का यही मुद्दा है. इसी पर आने वाले समय में काम करते हुए राजगीर और बेहतर रूप में विकसित किया जाएगा. जिस प्रकार मलमास मेले में लोग आते हैं उसी प्रकार मकर मेला में भी लोग आयेगें. जिससे राजगीर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पर्यटन के क्षेत्र में और आगे बढ़ सके. इस मौके पर नगर पंचायत राजगीर की मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, मकर मेला समिति के संरक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article