कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के लिये की गई उच्चस्तरीय समीक्षा
मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के लिये की गई उच्चस्तरीय समीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं उसकी रोकथाम के लिये मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की । समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन में प्रभावित मजदूरों, कामगारों, किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केन्द्र में रखकर अब आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।
लाॅकडाउन के दौरान इनके रोजगार प्रभावित हुये हैं, उसे ध्यान में रखते हुये इस पर गम्भीरता से विचार करने की जरूरत है । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हम सबको सचेत एवं सतर्क रहना होगा । उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोगों और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग जाँच में तेजी लाने हेतु ट्रूनेट मशीन और सी.बी. नेट मशीन की अपने स्तर से भी अधिप्राप्ति शीघ्र सुनिश्चित कराये । उन्होंने कहा कि दवाइयाँ, पी.पी.ई. किट्स, एन.-95 मास्क एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सप्लाई चेन की लगातार माॅनिटरिंग करते रहें ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण, फिर से कोरोना संक्रमण की बन रहे नए चेन को तोड़ने के लिये टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायें ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाईन सेंटर, पंचायत स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करायें और वहाॅ रह रहे आवासितों से इसका फीडबैक लें । क्वारंटाईन केन्द्रों पर रह रहे लोगों के लिये एस.ओ.पी. के अनुरूप सारी व्यवस्थायें चलती रहे, इसका अनुश्रवण भी करते रहें ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा तथा अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की सतत् निगरानी करें और यह सुनिश्चित किया जाय कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हो, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा । लोग धैर्य बनाये रखें, गाईडलाईन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह
Comments are closed.