सिटी पोस्ट लाइव : प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर धरना पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा पर JDU ने तगड़ा हमला किया है. लॉकडाउ में उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा आंदोलन किए जाने पर जेडीयू ने सवाल उठाए हैं. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि आप जिस महागठबंधन में है, उसका पूरा असर आप पर दिखने लगा है. संगत से गुण होत है- संगत से गुण जात.जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि जब आप कानून व्यवस्था को मानने लगेंगे तो महागठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इसलिए आपके लिए जरूरी है सिविल नाफरमानी करना.
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा अपने पटना दफ्तर के बाहर धरना पर बैठे हैं. पहले भी वो उपवास पर बैठ चुके हैं. मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर चुके हैं.आज उपेन्द्र कुशवाहा ने कोरोना संकट से निपटने में नीतीश सरकार को पूरी तरह से बिफल बताते हुए कहा कि बदइंतजामी के प्रवासी मजदूरों का जीना दूभर हो गया है.उन्होंने कहा कि हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं. हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफ़रमानी आंदोलन जारी रहेगा.