City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में लॉकडाउन का हो रहा असर, कोरोना के मामले हुए कम, 24 घंटे में 12948 नए केस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा है. पिछले 2 दिनों में लगातार संक्रमित लोगों के आंकड़े में कमी दर्ज की जा रही है. बता दें शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 13466 बताई गई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में 12948 कोरोना के केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में कुल 108010 लोगों के सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें 12948 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. यही नहीं कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 112976 पहुंच गई है.

https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1391027669102440452?s=20

हालांकि पटना में मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. शुक्रवार को जहां 2410 मामले सामने आए थे, वहीं आज 2498 मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि बिहार में लॉकडाउन के बावजूद लोग इसका पालन करना नहीं चाह रहे हैं. जिलों से अक्सर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले सामने आ ही रहे हैं. ऐसे में कोरोना चेन पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए हर नागरिक को इसका पालन करना अनिवार्य है.

देखिए जिलों की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.