शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आपदा को लेकर की बैठक, कहा- किसानों को फसल क्षति का मिलेगा मुआवजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शिक्षा मंत्री सह शेखपुरा प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी आज शेखपुरा पहुंचे. जहां के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया. इसके बाद शिक्षा मंत्री सह शेखपुरा प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आपदा की बैठक में हिस्सा लेकर आपदा के विषय पर समीक्षा किया. इस दौरान मंत्री के साथ बैठक में जिलाधिकारी इनायत खान, एसपी कार्तिके शर्मा, शेखपुरा व बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार व सांसद प्रतिनिधि इमाम गजाली भी बैठक में शामिल हुए.

इस दौरान आपदा पर गहन विचार-विमर्श हुआ. जिसके बाद मंत्री प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि, शेखपुरा में आपदा से प्रभावित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मंत्री ने शिक्षा के सवाल पर कहा है कि, आपदा की घड़ी में शिक्षा पर भी सरकार का ध्यान है और समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा सही समय पर सूचना निर्गत नहीं किये जाने के सवाल पर मंत्री ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा है कि, जिले के अधिकारी द्वारा समय-समय पर अब आगे से मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी अवगत कराया जाता रहेगा. साथ ही घाटकोसूम्भा बाढ़ या जलजमाव के सवाल पर मंत्री ने कहा है कि बाढ़ हो या जलजमाव किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, एक ही नदी में एक किनारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का तो दूसरा जल जमाव घोषित के सवाल पर मंत्री ने कहा है कि बाढ़ हो या जलजमाव किसानों को आपदा के तहत फसल क्षति का मुआवजा दिया जायेगा.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article