तेजस्वी के विधायक BJP को फायदा पहुंचा रहे: उपेंद्र कुशवाहा बोले-
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शिक्षा मंत्री डा चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर JDU और RJD के बीच सियासी घमासान छिड़ गई है. एक तरफ RJD के प्रदेश अध्यक्ष ने शिश्रा मंत्री के बयान का समर्थन कर दिया है, वहीं JDU लगातार इसकी आलोचना कर रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने RJD नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के टिप्पणी मामले में राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों से भाजपा को सीधा फायदा होगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस विषय पर शिक्षा मंत्री ने टिप्पणी की है वह भाजपा का एजेंडा है. इस तरह के मुद्दे पर बोलने का मतलब उनकी पिच पर खेलना है. ऐसी बयानबाजी पर रोक लगाना जरूरी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर टिप्पणी करना भाजपा को सीधे फायदा पहुंचाना है.कुशवाहा ने कहा कि हमारा एजेंडा इन सभी वर्षों में सीएम द्वारा किए गए कार्य, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और विकास है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि RJD के नेता ने कहा कि वे चंद्रशेखर की टिप्पणी के साथ खड़े हैं. इसका क्या मतलब है? मामले का संज्ञान लिया जाना चाहिए, इसकी आवश्यकता है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, जो चर्चाए इस वक्त चर्चा में हैं इससे लगता है कि RJD को कहीं कोई मदद की जरूरत तो नहीं हैं. शायद इसी वजह से इस तरह का बयान दिया जा रहा है. जल्द से जल्द अगर ऐसे बयान देने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है तो RJD की मंशा पर शक तो होगा ही कि कहीं बीजेपी को मदद पहुंचाने के लिए तो ऐसा नहीं हो रहा है. कुशवाहा ने आगे कहा कि राजद नेताओं को बीजेपी से किसी तरह की राहत मिले, कहीं इसकी वजह ये तो नहीं?
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को केन्द्र सरकार से अनुमति मिली है. ऐसे में कुशवाहा ने सीधे तौर पर राजद को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. वहीं कुशवाहा के बयान पर RJD की ओर से कड़ा विरोध जताया गया है.
गौरतलब है कि श्रीरामचरितमानस, मनुस्मृति और बंच आफ थाट्स पर विवादास्पद बयान देने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर का चौतरफा विरोध हो रहा है.लेकिन शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी शिक्षा मंत्री और उनके बयान के साथ मजबूती से खड़ी है. यह मंडल और कमंडल के बीच की लड़ाई है. मंडल कभी कमंडल के सामने न झुका है और न झुकेगा. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को अपने बयान से पीछे हटने की कोई आवश्यकता नहीं है.शिक्षा मंत्री ने श्रीरामचरितमानस, मनुस्मृति और बंच आफ थाट्स को समाज में विद्वेष फैलाने वाला ग्रंथ कहा था.