सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार अब स्कूल कॉलेज खोलने पर गंभीरता से विचार कर रही है.लेकिन उअके ऊपर कोई आरोप न लगे उसने कोई भी फैसला लेने से पहले छात्रों के अभिभावकों से शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर सुझाव माँगा है. शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं अभिभावक शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों से शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था पर उनका परामर्श मांगा है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह द्वारा संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आप सभी अपने-अपने जिला के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं, अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था पर उनका परामर्श प्राप्त करें. परामर्श को लेकर 10 पॉइंट्स बनाए गए हैं.
विद्यालय संस्थान को किस 1- स्कूल किस तारीख से खोला जाए, कक्षाओं में नामांकन कब से प्रारंभ किया जाए, विद्यालय के संचालन का अवधि क्या हो, कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए, क्लास की अवधि क्या हो, कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो,प्रार्थना सत्र का संचालन किया जाए अथवा नहीं, विद्यालय में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था कैसी हो, विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू किया जाए,और 10 वा बिंदु है अगर अन्य कोई बिंदु हैं तो वह भी उल्लेख करें .