शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश, 8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक सूबे के स्कूलों को 8 फरवरी से खोले का निर्णय लिया गया है. बता दें कि, बिहार के स्कूल कोरोना की वजह से मार्च महीने से ही बंद थे, लेकिन अब उन्हें खोलने का निर्णय लिया गया है.

हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल नए साल में ही खोल दिए गए थे. वहीं अब कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने के मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गए पत्र के मुताबिक कहा गया कि, 29 जनवरी 2021 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मध्य विद्यालयों को खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग ने इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है.

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी को एसओपी के पालन करने का भी निर्देश दिया है. स्कूल खोलने की पूरी तरह से तैयारी हो गयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए भी गाइडलाइन्स जारी किये हैं.

Share This Article