सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई मनी लांड्रिंग को लेकर की गई . इस कार्रवाई के बाद अनिल देशमुख बुरी तरह के घिरते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की ईडी की टीम ने पूर्व गृह मंत्री के नागपुर सिविल लाइंस स्थित आवास मे छापेमारी की है. अनिल देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुलिस की सहायता से मुंबई के बार-रेस्टोरेंट संचालकों से हर सप्ताह 100 करोड़ वसूली के लिए कहा था. मामले में नाम सामने आने के बाद मुंबई हाईकोर्ट ने उन्हें गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीनियर आईपीएस अधिकारी ने तत्कालीन गृह मंत्री पर वसूली करने के लिए पुलिस फ़ोर्स पर दबाव बनाए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया था.इस खुलासे के बाद जमकर राजनीतिक बवाल हुआ था.अब जब ED ने उनके खिलाफ कारवाई कर दी है, महाराष्ट्र सरकार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में कई आपतिजनक दस्तावेज वरामद हुए हैं.अब ED पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ की तैयारी में है. सूत्रों का दावा है कि ED की जांच में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुलिस को जरिया बनाकर करोड़ों की अवैध उगाही के रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.इसमे बड़े बड़े लोग फंस सकते हैं.