पूर्व विधायक के घर पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा, पटेल नगर इलाके में चल रही रेड
सिटी पोस्ट लाइवः राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खबर यह है कि पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के घर पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है। पांडेय के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रेड किया है। पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के भाई संतोष पांडे का घर पटना के पटेल नगर इलाके में है.
यह छापेमारी वहीं चल रही है.सुनील पांडे के भाई संतोष पांडेय के घर सुबह से ही आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार के सुबह सवेरे ही पुलिस की टीम पूर्व विधायक के घर पर पहुंची है।संतोष पांडेय राजनीति में सक्रिय नहीं हैं वे अपना बिजनेस करते हैं। फिलहाल से छापेमारी की और विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।