जम्मू-कश्मीर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता, उड़ गई है लोगों की नींद.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ देश कोरोना के संक्रमण से बेहाल है दूसरी तरफ लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों से  लगातार भूकंप के झटके की खबर आ रही है.आज जम्मू कश्मीर में भूकंप का झटका आया है. जम्मू कश्मीर के कटरा इलाके में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है. नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है.कटरा से 84 किलोमीटर पूर्व भूकंप का केंद्र पाया गया है. जम्मू कश्मीर में लोगों ने सुबह तकरीबन 8:56 पर भूकंप का झटका महसूस किया जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए.

जम्मू कश्मीर से आ रही खबर के अनुसार चंद सेकेंड तक के धरती कांपने लगी.लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे.लेकिन कुछ सेकंड में ही झटका ख़त्म हो गया.गौरतलब है कि दिल्ली NCR में लगातार भूकंप का झटका आ रहा है.वैज्ञानिकों का मानना है कि लगातार आ रहे झटके एक ताकतवर विनाशकारी भूकंप के आने का संकेत है.लगातार आ रहे भूकंप के झटके से NCR के बहुमंजिली ईमारतों में रह रहे लोगों की नींद उड़ गई है.

Share This Article