गुजरात में भूकंप का झटका, घरों से बाहर भागे लोग, तीव्रता 5.5 आंकी गई है.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : पूरा देश कोरना के संकट का सामना कर रहा है.एक के बाद एक आपदाएं लोगों के सामने आ रही हैं.कोरोना का दंश झेल रहे गुजरात के लोगों को भूकंप का एक झटका भी हिला गया. एक तरफ लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन भूकंप ने लोगों को परेशान कर रखा है. अब गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

बताया जा रहा है कि राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. रात 8.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.लोग दहशत में हैं.गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में भी लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं.तीन महीने से जारी कोरोना के कहर की वजह से लोग पहले से ही अवसाद में हैं, ऐसे में बार बार आनेवाले भूकंप के झटके ने लोगों को दहशत में ला दिया है.

लोगों के जेहन में ये डर सताने लगा है कि क्या अब प्रलय आनेवाला है. इस बीच एक नया दावा सामने आया है कि अगले हफ्ते 21 जून को दुनिया खत्म हो जाएगी.ये थ्यूरी प्राचीन माया कलेंडर पर आधारित है. हालांकि अब दुनिया में ज्यादातर लोगों द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये कैलेंडर 1582 में अस्तित्व में आया और इससे पहले कि लोग कई तरह के कैलेंडर का उपयोग करते थे. सबसे लोकप्रिय कैलेंडर में माया कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर थे.

Share This Article