बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, 4.9 आंकी गई तीव्रता.

City Post Live

बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, 4.9 आंकी गई तीव्रता.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मंगलवार की रात 11.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी और समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 आंकी गई है.

भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवटी से 2 किमी दूर भूतल से दस किलोमीटर नीचे था. भारत व नेपाल के साथ ही चीन में भूकंप आने की बात कही जा रही है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.गौरतलब है कि अभी पूरी दुनिया कोरोना के संकट से जूझ रही है.ऐसे में आंधी-तूफ़ान और भूकंप के झटके ने लोगों को दहशत में ला दिया है.सबके मन में प्रलय की आशंका पैदा हो गई है.

Share This Article