सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों कला कृतियों का माहौल खूब जोरों पर है। मिथिला पेंटिंग के बाद कई ऐसी कला है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। हर क्षेत्रों में लोग हुनरमंद हैं और अपने परिवार की उसी हुनर से पालन पोषण करते हैं। जी हां मिथिला पेंटिंग के बाद देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर बेची जा रही है। उसमें भी लाखों रुपये की आमदनी का यह श्रोत है। वह एक महीने में ही लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं. इसके लिए पूरे परिवार को मिलकर दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। मधुबनी जिले के कलुआही प्रखण्ड स्थित पुरसोलिया गाँव में कई ऐसे कलाकारों का गाँव है जो कि देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर लाखों रुपये कमाते हैं और अपने परिवार की खुशी खुशी जीवन यापन करते हैं ।
बता दें गंगा प्रसाद पंडित जो कि 1975 ई0 से ही देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर बेचते हैं और अपने परिवार की पेट की आग बुझाते हैं । 16 फरवरी को होने वाली सरस्वती पुजा के लिये पिछले एक महीने से पूरा परिवार मिलकर दिन रात परिश्रम करते आ रहे हैं , जबकि पांच सौ रुपये से लेकर 20 बीस हजार रुपये तक कि प्रतिमा बनाया है। इन्होंने इतने खूबसूरत खूबसूरत देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई है । जिससे देखकर मन मोहित हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अपने घर से कुछ पूंजी लगाना पड़ा है और फिर तीन लाख से ज्यादा की कमाई कर लेंगे।
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट