‘वंशवादी राजनीति की पिच पर खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे तेजस्वी, जीरो पर आउट हुए’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के बाद सियासत से दूरी बना लेने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने राजनीतिक अज्ञातवास को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बिहार की राजनीति में लगातार यह सवाल टहल रहा है कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं। यह सवाल इसलिए है क्योंकि कोई भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि तेजस्वी यादव कहां है। इधर तेजस्वी यादव का कोई भी बयान सामने नहीं आ रहा है तो दूसरी तरफ उनके राजनीतिक दुश्मन और आक्रमकता के साथ उन पर हमलावर हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ट्वीट कर उनपर तंज कसा है।
महागठबंधन में जो बड़े भाई बन कर लोकसभा चुनाव में सीटें बांट रहे थे और पीएम-सीएम पर रोज अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी।
जो विफल क्रिकेटर रहे, वे वंशवादी राजनीति की पिच पर खेलते हुए खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे, लेकिन बिहार की महान जनता ने… pic.twitter.com/DL3RriZ3K2
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 10, 2019
सूमो ने कहा है कि-‘महागठबंधन में जो बड़े भाई बनकर लोकसभा चुनाव में सीटें बांट रहे थे और पीएम-सीएम पर रोज अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उनकी पार्टी एक सीट भी नहीं जीत पायी। जो विफल क्रिकेटर रहे, वे वंशवादी राजनीति की पिच पर खेलते हुए खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे, लेकिन बिहार की महान जनता ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया। वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पाएगा।’