पप्पू यादव के बिगड़े बोल, कहा-लॉकडाउन की अवधि में सभी नेता चुम्मा चाटी में व्यस्त रहे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। पप्पू यादव ने नेताओं पर चोट करते हुए कहा इस कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की अवधि में सभी नेता चुम्मा चाटी में व्यस्त रहे। लेकिन उन्होंने जनता की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही सरकारों के एक भी विधायक और सांसद जनता के बीच नहीं पहुंचे। दरअसल आज पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन के मौके पर बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पप्पू यादव ने कहा कि शासन चलाने के लिए 15 वर्ष की अवधि कोई कम अवधि नहीं होती लेकिन इन 15 सालों में नीतीश सरकार पूरी तरह फेलियर रही।

पप्पू यादव ने संविधान में संशोधन कर अमेरिका की तर्ज पर निश्चित अवधि तक ही सरकार चलाने की मांग की । पप्पू यादव ने कहा कि पिछले वर्ष बारिश की वजह से पटना में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी लेकिन नीतीश सरकार ने इससे भी सबक नहीं लिया और वर्तमान में भी वही स्थिति पटना की बनी हुई है। पप्पू यादव ने बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा की गिरिराज सिंह बेगूसराय में उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं और पुलिस तथा अन्य सरकारी संसाधनों से गरीबों एवं दलितों की हत्या करवाने से भी नहीं चूक रहे । पप्पू यादव बाद में नावकोठी में मृतक संतोष शर्मा के परिजनों से मिलकर उनकी बेटी को आर्थिक लाभ देने का भी एलान किया। पप्पू यादव ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article