दुरंतो एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार हुए

City Post Live

दुरंतो एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप वरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार हुए

सिटी पोस्ट लाइव : पटना रेल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुरंतो एक्सप्रेस से शराब की एक बड़ी खेप वरामद की है. रेल एसपी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि इस ट्रेन से शराब की एक बड़ी खेप लाइ जा रही है. इस खेप को ट्रेन को वक्यूम कर मोकामा से बख्तियारपुर के बीच उतारने की योजना है.इस सूचना पर रेल उपाधीक्षक  भगवन प्रसाद गुप्ता के नेत्रित्व में एक टीम का गठन किया गया.इस टीम ने रेलवे को मेमो देकर मोकामा में रुकवाया. ट्रेन में तलाशी शुरू हुई तो शराब की एक बड़ी खेप वरामद हुई.

ट्रेन में पुलिस वाले मोकामा में घुस गए. ट्रेन कहीं वैक्यूम कर बीच में रोका ना जाए इसके ऊपर निगरानी शुरू कर दी गई. ट्रेन पटना की तरफ बढ़ती रही और सर्च ऑपरेशन चलता रहा. ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफोर्म नंबर तीन पर पहुंची .ट्रेन की बोगी एस 2 से पुलिस ने शराब की खेप के साथ 5 तस्करों को दबोच लिया.पकडे गए तस्कर अपने साथ बैग में शराब लेकर आ रहे थे. उनके पास कई ब्रांड की शराब की बोतलें वरामद हुई हैं. रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नाम –अशोक कुमार, गौरव कुमार,धीरज पंडित, सुमंगल कुमार और संतोष कुमार है. ये सभी तस्कर अलग अलग जिलों के हैं. सभी तस्कर वैशाली और पटना जिले के हैं. पूछताछ में इन्होने इस बात का खुलासा किया है कि ये किस तरह से ट्रेन के जरिये शराब की खेप दूसरे राज्यों से लेकर आते थे.

Share This Article