सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना एम्स में एडमिट हुए हैं। उन्हें कोविड वार्ड में एडमिट कराया गया है। कल से उन्होनें खुद को आइसोलेट कर रखा था।
सुशील मोदी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आज अभी उन्हें आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया गया है और जो सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें कोविड वार्ड में एडमिट किया गया है।
बता दें कि बिहार चुनाव के बीच बीजेपी नेताओं पर कोरोना का साया तेजी से मंडरा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। खुद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद वे पटना एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए थे।
वहीं कल ही स्टार प्रचारकों में शामिल राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे समेत सुशील मोदी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। कल से ही बाकी नेताओं को लेकर भी मीडिया में खबर चल रही है कि इन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्हें क्वारनटीन किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।