नहीं रहे बिहार के एक और राजा, आज सुबह राजा कमल सिंह ने ली अंतिम सांस.

City Post Live

नहीं रहे बिहार के एक और राजा, आज सुबह राजा कमल सिंह ने ली अंतिम सांस.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के एक और जानेमाने राजा ने रविवार को अंतिम सांस ली. डुमराव रियासत के महाराजा और स्वतंत्र भारत के शाहाबाद जिले से पहली बार सांसद बने महाराजा बहादुर कमल सिंह का निधन हो गया है.महाराजा कमल सिंह ने आज यानी रविवार की सुबह अंतिम सांस ली. 94 साल के महाराजा बहादुर कमल सिंह का निधन बक्सर के नया भोजपुरी स्थित अपनी कोठी में ही हुआ.राजा के निधन से राज्य में शोक की लहर है.

बेहद शानदार और प्रभाव्शाले व्यक्तित्व के धनी  डुमराव राजघराने के माहाराजा कमल सिंह का जन्म 29 सितंबर 1926 को हुआ था. डुमराव राजघराने की तरफ से महाराजा कमल सिंह के पौत्र शिवांग विजय सिंह के अनुसार कमला सिंह ने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली है.

डुमराव महाराज के निधन की खबर सुनने के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों के डुमराव कोच्चि पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.कमल सिंह राजा होने के वावजूद बहुत सहज और मिलनसार थे.राजपथ तो बहुत पहले ख़त्म हो गया था लेकिन बक्सर की जनता ने उन्हें अपना जन-प्रतिनिधि चुनकर उन्हें सम्मान देती रही.

Share This Article