सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी ही धूमधाम से दूल्हे को बारात ले जाते हुए आपने देखा होगा, लेकिन क्या दुल्हन को भी बारात ले जाते सुना है? अगर नहीं सुना है तो गया में ऐसी अनोखी शादी की चर्चा हर शख्स की जुबान पर है. यहां घोड़े पर सवार होकर दुल्हनिया दूल्हे राजा को ले जाने के लिए जब निकली तो लोग देखते ही रह गये। गया में ऐसी अनोखी शादी की चर्चा हर शख्स की जुबान पर है।
दरअसल गया शहर की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्पा गुहा की शादी वेस्ट बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई है। चांद चौरा स्थित सुजुआर भवन से दुल्हनिया मंगलवार शाम को जब बैंड बाजा-बारात के साथ घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को ले जाने के लिए निकली, तो देखने वाले देखते ही रह गए.
बता दें कि दुल्हनिया इंडिगो एयरलाइंस एयर होस्टेस के पद पर तैनात है। दुल्हनिया अनुष्पा गुहा ने कहा कि आज भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है.
लड़का और लड़की के भेदभाव दूर करने के लिए हमने घोड़े पर सवार होकर दूल्हा लाने जा रही हूं. मैं अन्य लड़कियों से भी कहूंगी कि वह अपने दूल्हे को खुद लेने जाएं. बता दें कि बिहार में ऐसी शादियां पहले भी होती रही हैं. पहले भी दुल्हन बारात निकाल चुकी है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट