सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में फिर से कोरोना विस्फोट। महज 24 घन्टे के दौरान एक साथ 893 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। पटना में 565, गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2222 पहुँच गयी है। सिर्फ पटना में एक्टिव केस की संख्या 1250 हो गए हैं। खास बात यह है कि एनएमसीएच के 187 डॉक्टर, जदयू कार्यालय के 5 कर्मी और सीआरपीएफ के 9 जवान सहित जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हालात बद से बदतर हो रहे। ऐसी परिस्थिति में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने क्राईसिस मैनेजमेंट की आपातकालीन बैठक, मंगलवार की देर शाम में बुलाई और कोरोना की स्थिति की भयावहता को देखते हुए 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
इस लॉकडाउन में सरकार ने शर्तों का भी उल्लेख कर दिया है। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 12 निर्णय लिए गए हैं। पहला, आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। दूसरा, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी। तीसरा, क्लास 9, 10, 11 एवम 12 की क्लास एवम सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे। चौथा, क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे। पाँचवाँ, कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। छठा, सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। सातवां, सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
आठवां, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे। नौवाँ, रेस्टोरेंट, ढ़ाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। दसवाँ, शादी-विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी। ग्यारहवाँ, सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक- आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बारहवाँ, शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेँगे। सरकार के इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। लोग सतर्कता बरतें, नहीं तो जान बचा पाना मुश्किल होगा।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह