आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलस कर मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के किशनगंज में आग लगने से पांच लोगों की मौत से सनसनी फ़ैल गई है. मरने वालों में गृहस्वामी सहित 4 बच्चे शामिल हैं. आसपास स्थित घरों को भी नुकसान पहुंचा है.किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में ये वारदात हुई है. मरने वालों में घर के मालिक समेत चार छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी की दर्दनाक मौत घर में लगी आग में झुलसकर हो गई. इस हादसे में एक अन्य शख्स के भी झुलसने की खबर है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आसपास के चार घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सभी घर जलकर राख हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही जिला के वरीय अधिकारी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे. एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके के लोग भी सकते में हैं.मौके पर पहुंचे एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि अगलगी की ये घटना रात के करीब ढाई बजे की है. इस हादसे में जहां नूर आलम सहित उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं संपत्ति की भी काफी क्षति हुई है. एसडीओ ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दी जा रही है साथ ही चार-चार लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.

Share This Article