सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण जिलों की नदियों में उफान आ चूका है. बिहार में करीब 11 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, अब तक मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. गंगा, सोन, पुनपुन, कोसी समेत राज्य की 11 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के 15 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. वहीं, राजधानी पटना में बाढ़ का खतरा लगातार मंडरा रहा है. पटना के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चूका है.
बता दें कि, पटना में भी गंगा नदी उफान आई है. राजधानी में पटना सुरक्षा बांध और गंगा से जुड़े नालों के गेट पर दबाव बढ़ गया है. एलसीटी घाट, राजेंद्र घाट सहित कई घाटों पर सड़क के करीब पानी आने से प्रशासन सतर्क है. एलसीटी घाट के पास गंगा अपार्टमेंट के नाले के जरिए जमा हुए पानी को दिनभर निकाला जाता रहा. वहीं, दानापुर की 6 पंचायतों का संपर्क टूट चूका है. कई गांवों में पानी घुस गया है. जिसके कारण हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
लोगों के साथ कई सारे जानवर भी फंसे हुए हैं. लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो चुके हैं. लोग खुद को बचाने के साथ अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में किसी तरह जुटे हैं. वहीं, कई लोगों का तो कहना है कि, सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है. ये लोग अपने खर्च से गांव से बाहर तक पहुंच रहे हैं और अपनी जान बचा रहे हैं. हालांकि, कल फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद कई अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.