जदयू का हमला, कहा-आपदा विपदा के वक्त प्रवासी नेता तेजस्वी लापता, लालू सिखा रहे पाठ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना हाहाकार मचाए हुए है. जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करने में लगे हुए हैं. समूचा विपक्ष इस महामारी में लोगों को हो रही दिक्कतों के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बता रही है तो सत्ता पक्ष भी विपक्ष पर हमलावर है. जदयू ने एक बार फिर तेजस्वी के लापता होने पर प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में जब भी कोई आपदा विपदा आई है प्रवासी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कभी जमीन पर दिखाई नहीं दिए है।

जेल से वापस लौट कर लालू यादव अपने विधायकों को क्षेत्र में रहने का पाठ पढ़ा रहे हैं। मतलब साफ है बेटे फार्म हाउस में मौज करेंगे और विधायक क्षेत्र में संघर्ष करेंगे। जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि राघोपुर और हसनपुर के मतदाता मालिक आज अफसोस कर रहे होंगे। इसलिए भी लापता विधायक तेजस्वी यादव के पोस्टर्स राघोपुर में लगे हुए हैं।

बता दें जदयू ने ये हमला तब किया है जब  वैशाली के बिदुपुर प्रखंड में तेजस्वी के लापता होने के पोस्टर लगे हैं, साथ ही आज  लालू यादव ने अपने नेताओं और विधायकों के साथ वर्चुअल बातचीत कर उन्हें क्षेत्र में रहकर लोगों की मदद करने की सलाह दी है. बता दें तेजस्वी यादव पर अक्सर ये आरोप लगते रहते हैं कि जब भी बिहार में विपदा आती है वे लापता हो जाते हैं.  जिसके बाद सत्तापक्ष उनपर हमलावर हो जाती है.

गौरतलब है कि तेजस्वी को इनदिनों ढूंढा जा रहा है. उनके नाम के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि “बाबा ये टि्वटर तेजस्वी बाबा, काहे ना मिलता हमारा बाबा, भूतला गेले हमार विधायक, लापता तेजस्वी यादव. सूचित किया जाता है कि हमारे राघोपुर विधानसभा के विधायक तेजस्वी यादव पिछले अक्टूबर 2020 से राघोपुर के बिदुपुर प्रखंड से लापता हो गए हैं. जिस भले मानुष को ये दिखाई दें. कृपया बिदुपुर के लोगों को सूचित करें.

लोगों ने सुना है कि हमारे तेजस्वी बाबा को आजकल ट्विटर पर प्रवचन कर रहे हैं. पर वो कहां है पता नहीं. बाबा के वियोग में राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर के समस्त जनता… किधर हो ट्विटर तेजस्वी बाबा… लौट आओ… जनता बेहाल है… आपको भारत माता की कसम…

Share This Article