सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक शराबी द्वारा कार से (Road Accident) कई लोगों को कुचले जाने का मामला सामने आया है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के पास देर रात शराब के नशे में कार सवार ने कई को रौंद दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप में जख्मी हो गए. मामला का है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही कार चालक को हिरासत में लिया.और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. कार सवार द्वारा जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त इलाके में काफी भीड़ थी.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि देर रात को गायघाट थाना क्षेत्र के भुसारा से एक कार सवार होकर पहुंचे हुए लोगों ने शहर के अति व्यस्त इलाके जीरो माइल चौक के पास ही अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंद डाला. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और आरोपी शराब के नशे में चूर कार सवार चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
इलाज के लिए तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. इस मामले में ओपी अहियापुर थाना आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जिसमें शराब के नशे में एक कार के द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. अब तक तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.