सिटी पोस्ट लाइव :पंजाब में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए वह जर्मनी की यात्रा पर गये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को नशे में धुत्त होने के चलते लुफ्थांसा के विमान से उतार दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि जर्मनी से भारत आने के लिए वह नशे में धुत्त होकर विमान में सवार हो गए. उन्हें लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया. उनके चलते विमान को उड़ान भड़ने में चार घंटे की देर हुई.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे नशे में होने के कारण विमान से उतारे जाने की मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण मांगा है. बादल ने ट्वीट किया कि भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से उतारा गया. उन्होंने बहुत अधिक नशा किया हुआ था, जिसके चलते उड़ान भरने लायक नहीं थे. उनके चलते फ्लाइट को 4 घंटे की देर हुई. विमान से उतारे जाने के चलते मान आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शामिल नहीं हो सके. मान ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मसार किया है.
सुखबीर सिंह बादल ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की और घटना पर स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं से भी इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा है. सुखबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार अपने सीएम भगवंत मान से जुड़ी इन रिपोर्टों पर चुप है. अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए. भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए. यह पंजाब और राष्ट्रीय गौरव का मामला है.