पटना : एक साथ पटना के तीन ठिकानों पर ड्रग विभाग की बड़ी छापेमारी, दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में अब सरकार ने दवाई कारोबारियों पर डंडा चलाया है. मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एक साथ पटना के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें अशोक नगर, कंकड़बाग के रोड नंबर 8 में छापेमारी की गई. इस दौरान पांच लाख से अधिक की अवैध दवाइयां जब्त की गई. साथ ही अवैध दावा फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ. बता दें ड्रग विभाग ने चिरैयाटांड़ हेलियस भवन बिल्डिंग में भी छापेमारी कर लाखों के रॉ मेटीरियल को भी जब्त किया है. ड्रग विभाग की औचक छापेमारी से दवा कारोबारियों में हडकंप मच गया है.
अबतक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. जबकि कारोबार से जुड़े दो लोगों गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस कार्रवाई को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप शाह ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से ड्रग्स विभाग की नजर इन अवैध दवा कारोबारियों पर थी और इस बार पटना के एसपी और एसएसपी के सहयोग और निर्देशानुसार के बाद, इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. जिसमें अभी तक दो लोगों की गिरफ़्तारी की गई है, जबकि 10 लाख के ऊपर की अवैध दवाइयां बरामद की गई है. यह कैंसर जनित दवाइयां है, जो कि काफी हानिकारक है और इसका उपयोग ज्यादातर सब्जियों में और मवेशियों से दूध निकालने के लिए किया जाता है.
Comments are closed.