PM बनने का सपना देखने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता, NDA में सब कुछ सही नहीं : प्रेमचंद्र मिश्रा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने के प्रस्ताव को लेकर हलचल मची हुई है. लगातार इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस मामले में अब तक केवल भाजपा और जदयू नेताओं के बयान सामने आ रहे थे. लेकिन, अब इस मामले में कांग्रेस ने भी एंट्री ले ली है. दरअसल, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पीएम का सपना देखने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता.

उन्होंने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री बनने के लिए उसकी योग्यता भी बहुत जरूरी होती है. जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहकर उनकी हां में हां मिलाते रहेंगे तब तक उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. साथ ही कहा कि, राजनीति में कोई मैटेरियल नहीं होता है. यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में खुद को पीएम मैटेरियल मानते हैं तो भाजपा से अलग हो जाए. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना राहुल गांधी से की और कहा कि वे राहुल गांधी की तरह अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चैलेंज दें.

एमएलसी प्रेमचंद मिश्र इतने पर ही नहीं रुके. इस दौरान एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं होने की भी बात कही. एनडीए में कोआर्डिनेशन की कमी भी बताया. भाजपा और जदयू दोनों की सोच और मांगें अलग-अलग है. बता दें कि, इस बीच जदयू ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि, पूरे देश में मिशन नीतीश चलाया जायेगा. साथ ही जदयू को राष्ट्रीय पार्टी भी बनाया जायेगा.

Share This Article