City Post Live
NEWS 24x7

सूखे को लेकर हाहाकार, सरकार ने दिया डीजल अनुदान बांटने का निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बारिश नहीं होने से किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.अभीतक धान  की रोपनी शुरू नहीं हो पाई है और जहाँ रोपनी हो गई है .पानी के बिना धान सूखने लगा है. सूखे को लेकर किसानों के बीच मचे इस हाहाकार को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  किसानों को डीजल अनुदान तुरंत बांटने के निर्देश जारी कर दिया है.मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि किसानों को डीजल अनुदान देने में अगर कोई आनाकानी हुई तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अनुसार  राज्य में 42 प्रतिशत कम बारिश होने की वजह से राज्यभर में करीब 15 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है. कई जिलों में तो धान की बिचड़े सूखने लगे हैं.धान रोपाई का मौसम जुलाई तक ही है लेकिन अभीतक अधिकाँश जगहों पर रोपनी शुरू ही नहीं हो पाई है. बिहार में एक जून से 16 जुलाई के बीच सामान्य से 42 प्रतिशत बारिश कम हुई है.जुलाई में  करीब 353 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक करीब 200 मिलीमीटर ही बारिश हुई है.

कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश नहीं होने की वजह से धान और मक्का की खेती पर असर पड़ना अब तय माना जा रहा है.  आद्र्रा नक्षत्र में झमाझम बारिश होने के बाद धान की रोपनी होने के बाद धान की उपज अच्छी होती है, लेकिन राज्य में आद्र्रा नक्षत्र गुजर जाने के बाद भी कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हुई है.

राज्य के भोजपुर, रोहतास, कैमूर,बक्सर और भागलपुर को धान का कटोरा कहा जाता है .लेकिन इस बार यह कटोरा खाली नजर आ रहा है. सिचाई विभाग नाहर में पानी नहीं छोड़ पाने की वजह मध्य प्रदेश द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने को एक बड़ा  कारण बता रहा है .आरजेडी नेता तेजस्वी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है फिर वहां से बीजेपी की गठबंधन सरकार को पानी क्यों नहीं मिल रहा.

आज से बिहार विधान सभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. उम्मीद है कि कानून व्यवस्था के साथ साथ सूखा सबसे बड़ा मुद्दा होगा विपक्ष के पास सरकार को घेरने का. विपक्ष पहले से ही  बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग कर चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.