लोजपा को झटका देने जा रहे हैं डॉ. सत्यानंद शर्मा, आज पार्टी छोड़ने का करेंगे एलान
सिटी पोस्ट लाइवः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा आज पार्टी छोड़ने का एलान करने जा रहे हैं। शर्मा के साथ पार्टी के दूसरे नेता भी आज पार्टी छोड़ने का एलान कर सकते हैं। जाहिर तौर पर यह लोजपा के लिए बड़ा झटका होगा। लोजपा महासचिव सत्यानंद शर्मा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के कई समर्पित साथी गुरूवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस कर लोजपा छोड़ने का एलान करेंगे।सत्यानंद शर्मा ने कहा है कि गुरूवार को लोजपा का विभाजन होगा।
उसमें कई राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी सामूहिक रूप से पार्टी का त्याग करेंगे और अपनी अगली रणनीति का एलान करेंगे।उन्होंने कहा कि कल हमलोग पार्टी नहीं छोड़ेंगे बल्कि गुरूवार को लोजपा का विभाजन होगा।उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी आहत हैं।