फुल एक्शन में हैं तेजप्रताप, डाॅ. अभिषेक को बनाया राजद संसदीय बोर्ड का सदस्य
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फुल एक्शन मोड में दिखायी दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के मंच से उन्होंने एलान किया था कि वे दो तीन दिन में छात्र राजद के पदों पर नियुक्ती का एलान कर दूंगा। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। तेजप्रताप यादव ने जब यह कहा तो माना गया कि इशारा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर है। खबर लागातार चल रही है कि छात्र आरजेडी में नियुक्तियों को लेकर जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच ठनी हुई है।
वायदे के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने छात्र आरजेडी के राष्ट्रीय प्रभारी डाॅ अभिषेक को आरजेडी के संसदीय बोर्ड का सदस्य और 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए चयन समति का पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण का प्रभारी नियुक्त किया है। डाॅ अभिषेक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है-‘ मुझे तेजप्रताप यादव द्वारा राजद संसदीय बोर्ड का सदस्य और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के उम्मीदवार चयन समिति का प्रभारी बनाया गया है।
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव छात्र आरजेडी के संरक्ष क हैं और 23 फरवरी को उन्होंने एलान किया था कि वे किसी से डरते नहीं है और छात्र आरजेडी के पदों पर वे जल्द नियुक्ति करेंगे। तेजप्रताप यादव ने तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा दिया है। छोटे भाई तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए वे खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं लेकिन वे जिस तेवर में है संकेत यह भी है कि पार्टी के लिए स्थिति थोड़ी असहज हो सकती है क्योंकि कहा जा रहा है कि रामचंद्र पूर्वे के बाद जगदानंद सिंह आरजेडी के दूसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं जिनसे तेजप्रताप यादव की ठन गयी है।