तेज बहाव में बह गया ग्रामीणों द्वारा बनाया गया पुल, आधा दर्जन गांवों की बढ़ी मुसीबत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में चंद्रभागा नदी में लोगों के जन सहयोग से बखरी बाजार जाने के लिए मिट्टी भर कर और भंवरा लगाकर बनाया गया पुलिया जल स्तर बढ़ने के बाद तेज बहाव में बह गया है जिससे आधा दर्जन गांवों के आबादी पर असर पड़ा है। गांव के लोगों को बखरी बाजार जाने के अब 10 किलोमीटर घुम कर जाना होगा। बखरी प्रखंड के बभइन, खजुरिया, ब्रह्मदेवनगर, रानी सकरपुरा सहित अन्य गांवों से सुगमतापूर्वक बखरी बाजार जाने का एक मात्र रास्ता चन्द्रभागा नदी में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया यह पुल ही था जो अब ध्वस्त हो गया है।

बताया जाता है कि चन्द्रभागा नदी के जलस्तर में उफान आने की वजह से मंगलवार की रात्रि में पुलिया नदी में बह गया। पुलिया का पानी में बह जाने की खबर सुनकर सुबह में चन्द्रभागा नदी के दोनों पार अवस्थित गांव के लोग जमा होकर जिला प्रशासन और सरकार से नदी पर पुल बनाने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां चन्द्रभागा नदी में पुल का निर्माण जरूरी है यहां के लोगों को बखरी जाने के लिये अब 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा।

Share This Article