छपरा में देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाईओवर का सीएम ने किया शिलान्यास

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पहले और देश के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का आज शिलान्यास हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया .इस मौके पर उप- मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत जेडीयू  और बीजेपी के तमाम नेता मौजूद थे.  छपरा के गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच बनने वाला यह  फ्लाईओवर बिहार का नहीं देश का अबतक का सबसे बड़ा डबल डेकर पूल होगा .. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण अगले 4 वर्षों (2022 तक) के भीतर पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है.

गौरतलब है कि अभीतक  देश का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाई ओवर  मुंबई में है. यह 1.8 किमी लंबा है, जबकि छपरा में बन रहा डबलडेकर फ्लाईओर करीब 3.5 किमी होगा. इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर हाेगी.यानी देश का सबसे लम्बा फ्लाईओवर होगा.इसके निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस शिलान्यास समारोह में हजारों लोग शामिल हुए.

डबलडेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर 411.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे.पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी. फ्लाईओवर के सबसे ऊपर के हिस्से पर चढऩे के लिए रैंप भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर होगा. इसपर एवीएस स्कूल के समीप से चढ़ा जा सकेगा. यह 3520 मीटर लंबा डेक होगा. इससे गांधी चौक एवं नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाया जा सकेगा. इससे सिवान की ओर से आने वाले वाहन भिखारी ठाकुर चौक होते हुए आरा, हाजीपुर और पटना जाने के लिए निकल जाएंगे.

 

Share This Article