सिटी पोस्ट लाइव :पटना के गांधी मैदान से पटना सिटी जाने के नाम पर ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं.इस रोड पर हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.अब लोगों को इस ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है. डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनने से अशोक राजपथ के जाम से मुक्ति मिलेगी. कारगिल चौराहे से शुरू होने वाली यह एलिवेटेड सड़क 2200 मीटर लंबी होगी, जिसके निर्माण पर 442 करोड़ की लागत आएगी. इस पुल के टेंडर का काम इसी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को निर्माण कार्य सौंपा गया है. अशोक राजपथ (Ashok rajpath) के संकरा होने के कारण डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय किया गया है.कारगिल चौराहे से शुरू होने वाली यह एलिवेटेड सड़क 2200 मीटर लंबी होगी, जिसके निर्माण पर 442 करोड़ की लागत आएगी. इस पुल के टेंडर का काम इसी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा. डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण से अशोक राजपथ पर लगने वाला भीषण जाम खत्म जाएगा.
डबल डेकर एलिवेटेड रोड की शुरुआत कारगिल चौराहे से होगी. तैयार होने वाले डबल डेकर रोड में कारगिल चौराहे से पीएमसीएच, पटना कॉलेज, एनआईटी की तरफ जाने वाले लोग दूसरे तल से जा सकेंगे, जबकि एनआईटी से गांधी मैदान की तरफ लोग पहले तल से आएंगे. गांधी मैदान की तरफ आने वाली एलिवेटेड सड़क बीएन कॉलेज के पास नीचे गिरेगी.
पटना में बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी PMCH के पास दी जाएगी. PMCH के भीतर ही मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण होगा. पहले तल्ले की पार्किंग में एनआईटी की तरफ से आने वाली गाड़ियां पहुंचेंगी. वहीं, गांधी मैदान से जाने वाली गाड़ियां दूसरे तल्ले पर रुकेंगी. इस एलिवेटेड रोड के बनने पर अशोक राजपथ पर लगने वाले भीषण जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. अशोक राजपथ की सड़क और गलियां सकरी होने के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है.