जामिया हिंसा : आप छात्र हैं तो आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है : सुप्रीम कोर्ट

City Post Live

जामिया हिंसा : आप छात्र हैं तो आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है:सुप्रीम कोर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा को लेकर जहाँ एक तरफ विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं वहीँ  सुप्रीम कोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा को लेकर छात्रों को चेतावनी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर हिंसा नहीं रुकी तो वह इस मामले की सुनवाई नहीं करेगी. चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने कहा कि हम किसी को भी आरोपी नहीं बता रहे हैं, बस हम कह रहे हैं कि हिंसा रुकनी चाहिए. हम किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं, हम ये भी नहीं कह रहे हैं कि पुलिस या छात्र निर्दोष हैं.

मुख्य न्यायधीश ने  कहा कि आप छात्र हैं इसलिए आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है. अगर हिंसा नहीं रुकी तो वह इस मामले में सुनवाई नहीं करेंगे. गौरतलब है कि कल दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी थी.जमकर पुलिस पर पथराव किया था. घंटो उपद्रव मचाया था. दिल्ली पुलिस ने भी उपद्रवी छात्रों की जमकर पिटाई कर दी थी.पुलिस लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही सरकार को सुप्रीम कोर्ट के इस रुख से बहुत राहत मिली है.

Share This Article