RJD का अनोखा प्रदर्शन, गधे से खिंचवाई बाइक, मिट्टी के चूल्हे पर बनाया खाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध तेजस्वी यादव की पार्टी पूरे बिहार में कर रही है. आज विधान सभा में तेजस्वी ट्रेक्टर से पहुंचे वहीं मुजफ्फरपुर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढती  कीमतों के विरोध में  गधे से बाइक खिंचवाई.  महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध जताया.

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक पर गधों से वाहन खींचवाकर और बैल गाड़ी जुलूस निकल कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी के महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने मिट्ठी के चूल्हे पर खाना बनाकर एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध किया. पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर बिहार विधान सभा के अंदर और बाहर पर हंगामा जारी है. विपक्ष लगातार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर दिन पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है. आम जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को इतना बढ़ा दिया है कि जरूरत की चीजें भी आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. विरोध प्रदर्शन कर रही महिला आरजेडी नेताओं का कहना है कि घरेलू गैस की कीमत बहुत बढ़ गई है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है, इसलिए सड़क पर ही मिट्टी के चूल्हे पर चावल बना कर हम सभी विरोध जता रहे हैं.

Share This Article