100 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा, शहर में मची अफरातफरी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा (Ara) शहर में एक पागल कुते ने गुरुवार की रात आतंक मचा दिया.रात भर में उसने सैकड़ों लोगों को काट लिया. शहर में खुलेआम घूम रहे इस पागल कुत्ते ने 100 से ज्यादा लोगों को काट लिया. वहीं पागल कुत्ते के आतंक से शहर के कई मुहल्लों से लेकर सदर अस्पताल तक कई घंटों तक अफरातफरी मची रही . लोग सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) की दौड़ लगाते दिखे.पागल कुत्ते ने बच्चे, युवक और बुजुर्ग सभी को अपना निशाना बनाया. अचानक सड़क पर आए पागल कुत्ते ने किसी को हाथ तो किसी को पैर में काट लिया जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला.

 

सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के घरवालों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड, धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया जिसके बाद सभी अपना इलाज सदर अस्पताल में कराया. आरा सदर अस्पताल में अबतक 96 लोगों ने अपना इलाज किया जा चूका है. भोजपुर डीएम राजकुमार ने आरा नगर निगम के आयुक्त को कुत्ते को पकड़ने का आदेश जारी किया, जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारी कुत्ते की खोज में शहर के संभावित जगहों की ओर निकल पड़े.इस बीच शहर के लोगों ने भी मोर्चा संभालते हुए लाठी-डंडों से लैस होकर पागल कुत्ते की खोज शुरू कर दी.देर रात शहर के दूधकटोरा मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को खोज उसे पीट-पीटकर मार डाला.

 

कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों को गुरुवार को भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज की सुई दी गई. इस बात की जानकारी देते हुए आरा सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ0अरुण कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से जख्मी सभी लोगों को गुरुवार को भी एंटी रैबीज की सुई दी गई और अभी भी जिन्हें जरूरत हो वो आरा सदर अस्पताल आकर एंटी रैबीज की सुई ले सकते हैं.

Share This Article