सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण की बयार एक बार फिर बढ़ने लगी है, न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसे लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है. प्रदेश में कोरोना की जांच और वैक्सिनेशन को और तेज करने की सलाह दी है. इतना ही नहीं लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें.
वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थाओं में कार्यरत डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, संविदाकर्मी, पारा मेडिकल कर्मी सहित अन्य कर्मियों की छुट्टी 31 मई 2021 तक रद्द कर दी गयी हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मातृत्व अवकाश और शैक्षणिक अवकाश को छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर काम करें. मालूम हो कि पिछले साल बड़ी संख्या में बिहार आने वालों को प्रखंडों में बने सेंटरों पर रखा गया था। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की और कई निर्देश दिये। सभी जिलों के डीएम-एसपी से भी उन्होंने फीडबैक लिया। तीन दिनों के अंदर कोरोना को लेकर उनकी यह दूसरी उच्चस्तरीय बैठक थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट रहे।