City Post Live
NEWS 24x7

‘डॉक्टर हंसराज हाथी’ का निधन, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हुआ बेरंग

बिहार के सासाराम के रहनेवाले थे अभिनेता कवि कुमार आजाद उर्फ़ ‘डॉक्टर हंसराज हाथी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : चर्चित कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए एक बहुत बड़े बुरी ख़बर है. टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन डॉ. हंसराज हाथी अब कभी टीवी पर नजर नहीं आयेगें. टेलीविजन के प्रसिद्ध कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी बिहार के सासाराम के रहने वाले थे.उन्होंने अपने अभिनय से देश के करोड़ों लोगों का दिल जीता था. कवि कुमार, काफ़ी मिलनसार और हंसमुख किस्म के इंसान थे. उन्होंने आमिर खान की फिल्म मेला और फंटूश सहित कई फिल्मों में भी काम किया था.

कवि कुमार आजाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके थे, और ‘मेला (2000)’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी थे. हालांकि कवि कुमार आजाद को असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. कवि कुमार आजाद के नाम से ही जाहिर है कि वे कवि थे, और जब वे एक्टिंग में मशगूल नहीं होते तो कविताएं लिखा करते थे. शो में वे पूरी गोकुल धाम सोसाइटी के साथ बहुत ही मिलनसारिता के साथ पेश आते थे. ऑडियंस खासकर बच्चों में वे बहुत लोकप्रिय थे.

‘तारक मेहता का उल्टा  चश्मा’ में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार निभा रहे थे. हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे. शो में वे डॉक्टर थे, लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे. उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था. कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे. उनकी तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं चल रही  थी. पिछली रात उन्हें मीरा रोड स्थित वोकहार्ड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ घंटों पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. यह दुखद और आश्चर्यचकित कर देने वाली ख़बर मिलने के बाद फिल्म सिटी में चल रहे शूट को कैंसिल कर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.