राष्ट्रपति के आगमन के दौरान अनावश्यक देर तक ट्रैफिक न रोकें : मुख्य सचिव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान रांची, गुमला सहित देवघर में उनका कार्यक्रम होगा। मुख्य सचिव डीके तिवारी ने राष्ट्रपति के झारखंड आगमन के दौरान व्यवस्था की बिंदुवार जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने निर्देश दिया कि उनके आगमन के दौरान अनावश्यक देर तक ट्रैफिक न रोकें, ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो। मुख्य सचिव गुरूवार को प्रोजेक्ट भवन में राष्ट्रपति के झारखंड आगमन के दौरान तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग
राष्ट्रपति 28 फरवरी को शाम 4.40 बजे से 5.30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और उसके नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन 28 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के विशुनपुर में 10.20 बजे से 11.30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।
डायस पर रहेंगी एक तरह की कुर्सिंयां
मुख्य सचिव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान डायस पर राष्ट्रपति सहित सभी की कुर्सिंयां एक तरह की होंगी। उनके आगमन के दौरान यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक और छात्र सड़क के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत नहीं करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान डायस और पंडाल में बैठे अतिथियों को चाय-पानी कराने पर भी रोक रहेगी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय धुन जैप वन के जवान बजाएंगे। डायस का निरीक्षण करने का निर्देश भवन सचिव प्रवीण टोप्पो को दिया गया। मुख्य सचिव ने रांची, गुमला और देवघर जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल तक राष्ट्रपति का वाहन सुगमता से पहुंचे और वापस लौटे। इसके लिए उपायुक्तों को कार्यक्रम स्थल का पूर्वालोकन करने का भी निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कारकेड में एंबुलेंस के साथ उनके ब्लड ग्रुप का रक्त भी रखें। वहीं कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था सहित उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव केके सोन, प्रवीण टोप्पो, हिमानी पांडेय, एडीजी अजय कुमार सिंह, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे और वरीय आरक्षी अधीक्षक अनीष गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के उपायुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त भी जुड़े थे।