City Post Live
NEWS 24x7

पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा…..

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब बाढ़ को लेकर राजनीति गरमाने लगी है.नीतीश कुमार ढाई महीने बाद अचानक बाढ़ से निबटने की तैयारियों का जायजा लेने क्या निकले, फिर से तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी दौरे के दौरान एक तस्वीर को लेकर लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश पर बड़ा अटैक किया है. लालू प्रसाद ने उस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है कि पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा…..

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उक्त तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार के पंद्रह साल भ्रम और झूठ का काला काल है.दरअसल जिस तस्वीर को लेकर लालू हमलावर हैं उस तस्वीर के बारे में थोडा फिर से जान लीजिये. उस तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर झोपडपट्टी वाले इलाकों को कपड़े से ढंग दिया गया था. तस्वीर में दिख रहा कि जब सीएम नीतीश जब उधऱ से गुजर रहे तभी एक सिपाही कपड़े को नीचे दबाता है तो उस पर झोपड़ी दिखाई दे रहा है. लालू प्रसाद ने उसी तस्वीर को शेयर कर लिखा कि विकास बलबला रहा है.इस पर्दे के पीछे नीतीश कुमार का 15 साल का विकास है.

इसी तस्वीर को तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया था और बिहार सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया था.उन्होंने कहा था कि बिहार में विकास की बहार है फिर भी विकास को ढंकना पड़ रहा है.गौरतलब है कि नीतीश कुमार बाढ़ से निबटने की सरकारी तैयारियों का जायजा लेने अपने मंत्री संजय झा के साथ अचानक निकल गए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.