सिटी पोस्ट लाइव: यास तूफ़ान का असर 2 दिनों में सूबे के कई जिलों में देखने को मिला. इसके कारण कई जिलों में तबाही आई आई वहीं 7 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. इसी क्रम में बात करें राजधानी पटना की तो 2 दिन की बारिश में राजधानी के अस्पतालों का बुरा हाल हो गया है. दरअसल, सरकार के सबसे बड़े फ्यूचर अस्पताल का हाल बेहाल हो चूका है. पटना स्थित DMCH 2 दिन की बारिश में झील में तब्दील हो चूका है.
जानकारी के मुताबिक, मेडिसीन विभाग, ओपीडी, आपातकालीन सेवा, शिशु विभाग, अधीक्षक कार्यालय के बाहरी परिसर और वार्ड के अंदर पानी घुस गया है. एक तरफ कोरोना का खौफ वहीं दूसरी तरफ पानी जमा हो जाने लोगों में इन्फेक्शन का खतरा सता रहा है. ऐसे में आखिरकार अस्पताल में इलाज कैसे कराया जाए. इसके साथ ही अस्पताल में जल जमाव के कारण डॉक्टर और नर्स भी अस्पताल आने से कतरा रहे हैं.
मरीजों का इलाज कैसे हो ? वहीं, अस्पताल की इस तरह की स्थिति को देखते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय पर करारा तंज कास दिया है. दरअसल, उन्होंने अस्पताल के फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?”
विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल
एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज
चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है!
ठीक कहा न मंगल पांडेय जी? @mangalpandeybjp pic.twitter.com/m3vd2FCs4m
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 29, 2021