कोरोना से खतरे को लेकर DM ने जारी किया आदेश, सार्वजनिक स्थलों पर जाने से लगी रोक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना अपना कहर हर जगह बरपा रहा है. कोरोना के कारण लोगों की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी है. वहीं राजधानी पटना की हालत बहुत ज्यादा ख़राब है जहां, पर करीब 36 इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं. वहीं अब इसे लेकर डीएम ने कड़े आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका पालन हर किसी को करना आवश्यक है. डीएम द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक, लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से सख्ती से रोक लगा दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, लिए डीएम और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सभी एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को बैठक की. जिसके बाद यह आदेश दिया गया है. आदेश के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना में सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज का आयोजन करने पर रोक लगा दी गयी है.

वहीं डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं लगाने तथा लोगों को सुरक्षित रहते हुए सावधानी से अपने-अपने घरों में ही पूजा आयोजित करने को कहा है. वहीं रामनवमी के अवसर पर किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जायेगा.

बता दें कि, इन त्योहारों में भाड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है. इसी वजह से लोगों से एहतियात बरतने की कहा जा रहा है. बता दें कि, लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पतालों में बेड फुल हैं. अब पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 14 अतिरिक्त निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के लिए चिन्हित किया है. अब कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिन निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स भर्ती किए जा सकेंगे .

Share This Article