गर्मी का कहरः डीएम ने दिया आदेश पटना के सभी स्कूल 19 जून तक बंद
सिटी पोस्ट लाइवः पटना भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्मी का प्रकोप लोगाों का घर से निकलना मुश्किल कर रखा है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है इसलिए डीएम ने आदेश दे दिये हैं कि 19 जून तक पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी रवि कुमार ने आदेश जारी किया है कि पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल आगामी 19 जून तक बंद रहेंगे।इससे पहले स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया था.
हालांकि अभी तक राजधानी पटना में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. इससे पहले राजधानी पटना के सारे स्कूल 10 जून को खुलने वाले थे लेकिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 16 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया था. गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो अब स्कूल 19 जून तक बंद कर दिये गये हैं।