सिटी पोस्ट लाइव : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के तीन चरणों का मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के बाद अब चौथे चरण की तैयारी में पटना जिला प्रशासन जुट चुका है. पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखण्ड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम सेक्टर पदाधिकारी एवं पटना पुलिस के तमाम अधिकारी के साथ बिहटा स्थित बाजार समिति परिसर में बैठक की। चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम पदाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारी को भी जानकारी दी। खासकर चुनाव के दरमियान असामाजिक तत्व एवं हंगामा करने वाले लोगों पर खासकर नजर रखी जायेगी।
वही पुलिस की तैयारी पर पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार में चौथे चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी पुलिस के तरफ से पूरी कर ली गई है हर बूथ पर 2 विशेष टीम की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जो भी बूथ संवेदनशील होगी उस पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जो भी पंचायत चुनाव के दरमियान कानून हाथ में लेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण में पटना जिले के बिहटा के 22 पंचायत एवं दुल्हीनबाज़ार के 14 पंचायत में 20अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है और शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न हो इसको देखते हुए पटना डीएम एवं एसएसपी ने तमाम सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार के कुल 36 पंचायतों में चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम सेक्टर पदाधिकारी, प्रखण्ड के स्थानीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. जिसमें चुनाव को लेकर निर्देश दिया गया कि चुनाव और मतगणना के दौरान असामाजिक तत्व एवं हगांमा करने वाले पर खास नजर रखी जाएगी. जो भी व्यक्ति चुनाव और मतगणना के दौरान हगांमा करते पाया गया उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम ने कहा कि जिले में चौथे चरण में होने वाले 2 प्रखंडों में कुल 36 पंचायत है और कुल 72 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक पंचायतों में दो सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
पंचायत चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाएगी जिसको लेकर तमाम अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दुल्हीनबाज़ार प्रखंड का पालिगंज के ख़िरीमोर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में मतगणना होगा जबकि बिहटा प्रखंड का मतगणना बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति में किया जाएगा। वही डीएम से जब पूछा गया कि पंचायत चुनाव में ऑनलाइन या गूगल पेय के जरिए प्रत्याशी अपने पंचायत के वोटरों को पैसा दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी अभी तक मिली नहीं है. मिलेगी तो उन पर साइबर क्राइम के जरिए मामला दर्ज किया जाएगा.
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट