सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह के बाद टिकाकरण में कमी आने पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा शहर के नामचीन डॉक्टरों के साथ प्रेस वार्ता कर लोगों से टीका लेने की अपील की। दरअसल 18 प्रखंडों के लिए 24 वैक्सीनेशन वाहन गांव में घूम-घूम का टीकाकरण के लिए भेजी गई थी लेकिन दर्जनों जगहों पर लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं, इसी को लेकर डीएम ने जिले के आधा दर्जन बड़े चिकित्सकों के साथ प्रेस वार्ता कर लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है।
डीएम ने कहा कि कई पंचायतों से शिकायत मिली कि लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं. लोगों में सोशल मीडिया के जरिए गलत अफवाह फैलाई गई कि वैक्सीन लेने के बाद उनकी मौत हो जाती है और इसके साथ कई तरह की भ्रांतियां फैला दी गई है जिससे कई इलाकों में लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं। वैक्सीन लेने से कहीं कोई दिक्कत नहीं हो हुई है इसी को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सकों के साथ प्रेस वार्ता कर डीएम ने अपनी बात रखी और कहा कि गलत अफवाह पर ध्यान नहीं दे एवं वैक्सीन आवश्य ले ताकि कोरोना पर लगाम लग सकें।
प्रेसवार्ता में जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ शशिभूषण शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, डॉ एस पंडित, डॉक्टर गोपाल मिश्रा, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ ए के राय , डॉ जमशेद, आईएमए सचिव रंजन कुमार उपस्थित थे जो लोगों से टीकाकरण करने की अपील की है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट