रिटायर हो रहे हैं डीके पांडेय, कमल नयन चौबे होंगे झारखंड के नये डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड के वर्तमान झारखंड के वर्तमान डीजीपी डीके पांडेय 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत होने के बाद कमल नयन चौबे झारखंड के नये डीजीपी होंगे। 1986 बैच के आईपीएस कमल नयन चौबे संयुक्त बिहार में देवघर, अररिया, बेगूसराय, लखीसराय में एसपी रह चुके हैं. के पांडेय 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत होने के बाद कमल नयन चौबे झारखंड के नये डीजीपी होंगे। 1986 बैच के आईपीएस कमल नयन चौबे संयुक्त बिहार में देवघर, अररिया, बेगूसराय, लखीसराय में एसपी रह चुके हैं. बाद में लंबे समय तक वह केन्द्र में मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल और बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के ओएसडी रहे। कमल नयन कैमूर के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं.
इनके पिताजी उमाकांत चौबे भी प्रशासनिक सेवा में थे. कमल नयन दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़े और वहां पढ़ाये भी. फिलहाल बीएसफ के एडीजी ऑपरेशन पद पर थे. उन्हें भारत दृ बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान सीमा की निगरानी का अनुभव रहा है. 1986 बैच के आईपीएस हैं कमल नयन. इतिहास के प्रोफेसर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय में. इनके बड़े भाई राजीव नयन चौबे आईएएस हैं.