दिवाली का धुआं बना पटना वालों के लिए जहर! खतरे के लेवल से उपर गया प्रदूषण का लेवल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दीपावली का त्योहार खुशियों का त्योहार है. लेकिन इस त्योहार में बम पटाखों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. दिल्ली में जहां इससे प्रदूषण सबसे ज्यादा हुआ है तो वहीं पटना में भी दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी ने बिहार के शहरों की  दशा बिगाड़ दी है. बिहार के कई शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण का लेवल अचानक से ऊपर चला गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है. दरअसल शनिवार को दीपावली के आयोजन पर बिहार में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे जलाए. इसका असर रविवार की सुबह भी देखने को मिला.

यहां प्रदूषण का लेवल खतरे के निशान से ऊपर है. पटना समेत अन्य जिलों का भी यही हाल है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 रिकॉर्ड किया गया जो कि बहुत खतरनाक है. गया का AQI आज सुबह 161 रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से ज्यादा है. बात भागलपुर की करें तो यहां 170 और मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से बेहद खतरनाक है. बिहार के एक और अन्य बड़े शहर पूर्णिया का AQI 185 रिकॉर्ड किया गया.

गौरतलब है प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर कहा था कि राजधानी में पटाखों पर रोक लगाया गया था. इसके बावजूद पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से ही नहीं हुई बल्कि फोड़े भी गए, जाहिर है प्रदूषण देश के लिए सबसे खतरनाक है. इससे न सिर्फ सांस की बीमारी वालों के लिए जहर है बल्कि स्वस्थ आदमी भी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

Share This Article