देश का माहौल बिगाड़ रहीं विभाजनकारी शक्तियां: अखिलेश .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : BJP जब से सत्ता में आई है, देश में तकरार और विवाद बढ़ा है.विभाजनकारी शक्तियां देश का माहौल खराब कर रही हैं. ऐसे में एक-एक कांग्रेसी की जिम्मेदारी है कि वह देश की एकता और अखंडता के लिए आगे आए.ये कहना है बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का.उन्होंने अपनी पार्टी के सभी नेताओं का आह्वान किया कि वे वरीयता छोड़ें और पार्टी की एकजुटता और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए काम करें. डा. सिंह बुधवार को सदाकत आश्रम में पांच जनवरी से प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा 1990 के पहले वाली कांग्रेस को एक बार फिर वापस लाने का मौका मिला है. सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा.कार्यक्रम को व्यापकता देने के लिए वे गुरुवार से बांका और जमुई सहित विभिन्न जिलों की यात्रा करेंगे. इस दौरान विभिन्न बैठकें आयोजित होंगी. डा. सिंह ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में कांग्रेस का कोटा बढ़ाने के लिए वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उम्मीद है जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा और कांग्रेस का नया चेहरा इसमें शामिल होगा.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक के नेताओं को एकजुट करके जिलों से लाने की आवश्यकता है.पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बांका से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है उसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खड़ा होने की जरूरत है. कांग्रेस का 138वें स्थापना दिवस समारोह बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया.

इस मौके पर पार्टी का ध्वज फहराया गया. कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक मो. शोएब को नया ध्वज प्रदान किया. प्रदेश अध्यक्ष ने झंडे को सलामी दी और कांग्रेसजनों को शपथ दिलाई.डा. सिंह ने पार्टी नेताओं को 138वें स्थापना दिवस व सेवा दल के 100वें दल दिवस की बधाई दी.इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शकील अहमद, मुरारी गौतम, कौकब कादरी, विजय शंकर दूबे, राजेश कुमार, मुन्ना तिवारी,वीणा शाही, बंटी चैधरी, हरखू झा, ब्रजेश पांडेय,ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, आनंद माधव शामिल रहे.

Share This Article