बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गये, कुल 19 आईएएस का तबादला
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गये हैं। कुल 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। सेंथिल कुमार कोसी प्रमंडल के आयुक्त बनाये गये हैं। अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय, अभिलाषा कुमार शर्मा को सीतामढ़ी, शशांक सुभांकर को समस्तीपुर उदिता सिंह को वैशाली, राहुल कुमार को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है। पंकज कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.
पटना के नगर आयुक्त के पद पर अमित कुमार पांडेय की तैनाती की गई है. पंचायती राज के निदेशक चंद्रशेखर सिंह को बनाया गया है. रणजीत कुमार सिंह को प्राथमिक शिक्षा का डायरेक्टर बनाया गया है. राजीव रौशन को ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.